अश्लील एमएमएस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बंगलुरु : सीबीआई ने पोर्न क्लिप और अश्लील एमएमएस बनाकर वेबसाइट तथा सोशल मीडिया में जारी करने वाले देश के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इसके सरगना को बंगलुरु से हिरासत में लिया गया है। उससे पास से 500 से अधिक पोर्न क्लिप मिली हैं, जिनमें महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, यह देश का सबसे बड़ा गिरोह है, जिसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आरोपी भी शामिल हैं। इस साल व्हाट्स एप पर जारी किए गए दस वीडियो की जांच करते हुए सीबीआई इस गिरोह तक पहुंच पाई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से इन वीडियो की जांच करने को कहा था। मुख्य आरोपी का नाम कौशिक कौनार बताया गया है, जिसकी उम्र 28-30 साल है। उसके पास से एडवांस एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कैमरे और हार्ड डिस्क भी बरामद हुई हैं। माना जा रहा है कि उसने पोर्न वेबसाइट पर ये वीडियो अपलोड कर और बाद में सोशल मीडिया पर जारी कर काफी पैसा कमाया है।