स्पोर्ट्स

अश्विन के दोहरे झटके से दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट पर 78 रन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
ashwinबेंगलुरू: रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लिए जिससे भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुरूआती सत्र में अपना दबदबा बनाकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर रखा। दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक तीन विकेट पर 78 रन बनाए हैं। उस समय सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 38 और अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे एबी डिविलियर्स 19 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 33 रन जोड़े हैं। एल्गर ने अब क 79 गेंदों का सामना करके 2 चौके और एक छक्का जबकि डिविलियर्स ने 27 गेंद की पारी में दो चौके लगाए हैं।
अश्विन (21 रन देकर 2 विकेट) और वरूण आरोन (28 रन देकर 1 विकेट) पहले सत्र में भारत के सफल गेंदबाज रहे। विराट कोहली के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले के बाद एल्गर ने जुझारूपन दिखाया जबकि डिविलियर्स ने कुछ दर्शनीय शाट लगाये। इशांत शर्मा के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाये। उनके बाद आठवें ओवर में अश्विन को गेंद सौंपी गयी और वह अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर भारत का पलड़ा भारी कर गये। उनकी दूसरी गेंद फ्लाइट लेकर सीधे सलामी बल्लेबाज के स्टियान वान जिल (10) के पैड से टकराई। गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी और इसलिए अंपायर ने उंगली उठाने में देर नहीं लगायी।
फाफ डु प्लेसिस (0) ने अश्विन की बदली हुई लेंथ के सामने अपने कदमों का इस्तेमाल करने की कोशिश की। वह आगे बढ़कर गेंद को वहीं पर नीचे खेलना चाहते थे लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के पास पहुंच गयी जिन्होंने बेहद नीची रहती गेंद को कैच किया। तीसरे अंपायर ने हालांकि इसे साफ सुथरा कैच बताया लेकिन टीवी रीप्ले से लग रहा था कि गेंद का कुछ हिस्सा मैदान पर लगा था।

Related Articles

Back to top button