जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने असीमानंद के मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के रुख़ पर सवाल उठाया है।राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा है 2007 के समझौता एक्सप्रेस बम धमाके के अभियुक्त स्वामी असीमानंद को मिली ज़मानत के ख़िलाफ़ अपील नहीं करेगी। माइक्रो ब्लॉगगिंग साइट ट्वीटर पर एक ट्विट में उमर ने कहा है कि एनआईए का फ़ैसला पाकिस्तान में लखवी को मिली जमानत से किस तरह अलग है।उन्होंने कहा कि इस कड़ी में अगला नाम साध्वी प्रज्ञाए मेजर उपाध्यायए नकली शंकराचार्य पांडेय और कर्नल पुरोहित का होगा।
Back to top button