फीचर्डराष्ट्रीय

आंतकी को जिंदा पकडऩे वाले जीजा साले होंगे मालामाल

naved (1)नई दिल्ली:: उधमपुर में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों में एक को जिंदा पकड़ पुलिस के हवाले करने वाले लोगों को शिवसेना के सासंद और वीडियोकॉन गु्रप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार धूत ने पांच लाख इनाम की घोषणा की है। धूत ने गुरुवार को यहां एक बयान में कहा, ऊधमपुर में खूंखार आतंकी को पकडऩे में दोनों युवकों राजेश कुमार और राजेश शर्मा ने अपनी जान पर खेलकर जबरदस्त वीरता और देशभक्ति का परिचय दिया है। मैं, राजकुमार धूत, राज्यसभा सदस्य (शिवसेना) दोनों युवकों का उत्साहव‌द्र्धन के लिए उनके बीच पांच लाख रुपए बांटने का एलान करता हूं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में तीन आतंकवादी घुस आए थे जिन्होंने बीएसएफ की एक बस पर अंधाधुध फायरिंग की थी जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। उस दौरान बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें से एक आंतंकवादी भागने में सफल रहा। बाद में रास्ता भटकते- भटकते उसका गांव के दो युवकों से सामना हुआ, आतंकी ने दोनो युवकों को बंधक बना लिया, और उनसे रास्ता पूछने लगा, दोनों युवक उसे गलत रास्ते पर ले गए, और मौका पाकर आतंकी को दबोच लिया इस दौरान एक युवक के हाथ में आतंकी ने गोली भी चलाई। युवकों का हल्ला सुन गांव के अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुुंचे तथा आतंकी को पुलिस के हवाले कर दिया।
आतंकी को जिंदा पकडने वाले युवाओं की आज संसद में भी तारीफ हुई । उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह ट्वीट कर बताया कि शहीद जवानों के अलावा गांव वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। राजनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं बीएसएफ के उन बहादुर जवानो रॉकी और शुभेंंदु रॉय को सलाम करता हूँ जो आखरी सांस तक आंतकवादियों की गोली अपने सीने पर सहते रहे। दूसरी और जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि पाकिस्तानी आतकंवादियों के हमले के बाद एक आतंकी को जीवित पकडऩे वाले दो व्यक्तियों को पुरस्कृत करे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और उधमपुर जिले में ग्राम रक्षा समिति के साथ मिलकर एक आतंकवादी को जीवित पकडऩे वाले दो लोगों को पुरस्कृत करने को कहा।

Related Articles

Back to top button