आइआइटी रुड़की में कैंटीन में खाना खाने से 16 छात्रों की तबियत खराब हो गई। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
रुड़की: आइआइटी रुड़की में भोजन लेने के बाद कुछ छात्रों की तबियत खराब हो गई। इस तरह कुल 16 विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, कैंटीन में जिन छात्रों ने भोजन किया, कुछ को खाना ढंग से डाइजेस्ट (पाचन) नहीं हो पाया। जिस वजह से यह हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि दो-तीन छात्रों को डायरिया की शिकायत हुई।उधर, संस्थान के डिप्टी डारेक्टर प्रो. पीके घोष के अनुसार, खाने के पाचन में समस्या आने से कुछ छात्रों की तबियत खराब हुई है। हालांकि सभी की हालत स्थिर है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की आइआइटी में हुई फूड प्वाईसनिंग में जिलाधिकारी को तुरंत इलाज की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। वहीं सीएम रावत ने जम्मू कशमीर में हिमस्मलगन में शहीद हुए दो जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।