आइकिया ने भर्तियां शुरू कीं, भारत में पहला स्टोर 2017 तक

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
नयी दिल्ली । स्वीडन की फर्नीचर रिटेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आइकिया ने भारत में भर्तियां शुरू कर दी हैं। कंपनी का इरादा देश में अपना पहला स्टोर 2017 तक खोलने का है। आइकिया ने एक दशक के समय में भारत में 10,500 करोड़ रुपये के निवेश से 25 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने हैदराबाद में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है जहां वह संभवत: अपना पहला स्टोर खोलेगी।
आइकिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूवेनशियो माइत्जु ने यहां इकनामिस्ट इंडिया सम्मेलन के मौके पर कहा, हमने नियुक्तियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कुछ ही पद हैं। हम हर चीज तैयार कर रहे हैं और अगले कुछ माह में विस्तार करेंगे। उस समय हमें अधिक रोजगार देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए योजना मेज पर है और यहां और अधिक लोग जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हम करीब 2,000 लोगों को रोजगार देंगे। करीब 700 लोग स्टोरों में नियुक्त होंगे और उसके बाद यदि सभी प्रकार की सेवाएं मसलन होम डिलिवरी, असेंबलिंग और परिचालन को जोड़ते हैं तो आपके इसके दोगुने लोग और नियुक्त करने होंगे। भारत में कंपनी का पहला स्टोर खुलने के समय के बारे में पूछे जाने पर माइत्जु ने कहा कि यह 2016 के अंत से पहले नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी चीजों को चलाने के लिए कम से कम डेढ़ साल का समय लगेगा। यह 2017 में हो सकता है। यह पूछे जाने पर कि कंपनी का पहला स्टोर हैदराबाद में खुलेगा, उन्होंने कहा कि यह सही है कि हमने हैदराबाद में जमीन खरीदी है। लेकिन हम कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में भी साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैंफ। हम इन चारों क्षेत्रों में साथ-साथ बढ़ रहे हैं।