राष्ट्रीय

आईआईटी अग्रणी प्रौद्योगिकी विकसित करें- मुखर्जी

pranabनई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आईआईटी से आग्रह किया कि वह अग्रणी प्रौद्योगिकी विकसित करने के प्रयासों में प्रमुख भूमिका निभाएं और उनका उपयोग देश की कई प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ उसे अन्य विकासशील देशों को भी निर्यात करें। मुखर्जी ने राष्ट्रपतिभवन में आयोजित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के अध्यक्षों, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और निदेशकों के सम्मेलन के समापन सत्र में शुक्रवार की शाम दिए अपने संबोधन में यह बात कही। इस सम्मेलन में विश्व स्तर पर आईआईटी की रैंकिंग को सुधारने के लिए आवश्यक कदमों, अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने, अध्यापन में प्रौद्योगिकी का उपयोग और ऑनलाइन सीखने की प्रक्रिया, आईआईटी की समुदायों के साथ साझेदारी, संसाधन और संस्थान के पूर्व छात्रों को संगठित करने पर विचार किया गया। सम्मेलन में आईआईटी के 29 अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गर्वनर्स और निदेशकों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button