आईएसआईएस की खूंखार महिला गिरफ्तार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
हैदराबाद: दुनिया की आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक खुंखार महिला को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आईएसआईएस के लिए लड़ाकों की ऑनलाइन भर्ती करने के आरोप में इस महिला को दुबई से भारत डिपोर्ट कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम अफशां जबीन उर्फ निकी जोसफ है। वह दुबई में पति देवेंद्र बत्रा उर्फ मुस्तफा और तीन बेटियों के साथ रह रही थी। जबीन को पति और बेटियों के साथ दुबई से गुरुवार देर रात डिपोर्ट किया गया। आरोप है कि जबीन आईएस के लिए ऑनलाइन रिक्रूटमेंट करती थी। उसने हैदराबाद के कुछ लोगों से कॉन्टैक्ट किया था। यह महिला सोशल मीडिया पर लोगों को आईएस में सामिल होने के लिए प्रेरित करती थी। अफ्शा खुद को ब्रिटेन की नागरिक बताती थी, अफ्शा पर सुरक्षा एजेंसियों की काफी लंबे समय से नजर थी। गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद से गिरफ्तार किये गये सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि उसे आईएस में शामिल होने के लिए निकी जोसफ ने उसे प्रेरित किया था।