
नई दिल्ली: खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने शुक्रवार एक युवक का सरेआम हाथ-पैर काटने का मामला सामने आया है। आईएसआईएस ने अपने इस घिनौने काम की खौफनाक तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में नकाबपोश आतंकियों को युवक का हाथ और पैर काटते और उसकी मरहम पट्टी करते देखा जा सकता है। ट्विटर अकाउंट से की गई पोस्ट से पता चलता है कि आतंकियों ने इस घिनौनी वारदात को सीरिया के हामा शहर में अंजाम दिया है।, इस्लामिक स्टेट कोर्ट ने युवक को हथियारों की लूटपाट मामले में दोषी ठहराते हुए हाथ और पैर काटने की सजा सुनाई थी। युवक को सजा देने से पहले आतंकियों ने सुन्न करने वाले लिक्विड का इस्तेमाल किया, ताकि उसे दर्द कम हो। इसके बाद सैकड़ों तमाशबीनों के सामने मीट काटने वाले धारदार हथियार से हाथ और पैर काट डाले। सजा दिए जाने से पहले आतंकियों का एक कमांडर इस्लामिक स्टेट समर्थकों के सामने उसका आरोप पढ़कर सुनाता है। जारी की गई तस्वीरों में लूट के कथित आरोपी का हाथ और पैर काटने के बाद आतंकी उसके घाव का इलाज करते नजर आ रहे हैं।