आईटी कंपनी टीसीएस ने बनाया इतिहास
मुंबई: शेयर बाजार में आज आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल आया और इसी के साथ कंपनी का बाजार मूल्य 100 बिलियन डॉलर (100 अरब डॉलर) के पार हो गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने वाली टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है. शुक्रवार के बाद सोमवार को भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 3476.75 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्य 6,64,918 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया था. इस उछाल के साथ कंपनी के निवेशकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
वहीं आज बाजार में भारतीय रुपया डॉलर की तुलना में कुछ कमजोर हुआ. शुक्रवार को 66.12 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में सोमवार को 66.18 रुपये प्रति डॉलर का मूल्य रहा है.
मार्च में समाप्त हुए तिमाही में कंपनी को मिले तमाम ऑडर की वजह से कंपनी ने अभी तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया. गुरुवार को बाजार में कारोबार के समाप्त होने के बाद टीसीएफ ने मुनाफे की घोषणा की थी. वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 4.6 फीसदी की सालाना तथा 5.8 फीसदी की तिमाही वृद्धि दर है.