आईपीएल के लिये सात खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़
टी-20 क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के आने वाले सीजन के लिये तैयारियां शुरू हो गई हैं। 20 फरवरी को बंगलुरु में होने वाले आईपीएल ऑक्शन के लिये खिलाड़ियों के बेस प्राइस तय हो गये हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा समेत 7 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिये अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। इसमें ईशांत के अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और इयान मॉर्गन शामिल हैं। 20 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के लिये कुल 799 खिलाड़ियों की सूची में सामने आई है। इनमें से कुल 8 देशों के 160 पुराने खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के 369 नये खिलाड़ी शामिल हैं।
1.5 करोड़ का बेस प्राइस भी
2 करोड़ के बाद सबसे बड़ा बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है, इस बेस प्राइस में इंग्लैंड के जॉनी बेयर्स्टो, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉड हैडिन, नाथन लॉयन आदि खिलाड़ी शामिल हैं।
5 अप्रैल को शुरू होगा
दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन 5 अप्रैल 2017 से शुरू होगा। दसवें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के पास कुल 143.33 करोड़ रुपये होंगे। एक टीम में अधिकतम 27 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनमें नौ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। ऑक्शन में अधिकतम 76 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। इनमें 28 विदेशी खिलाड़ी होंगे।सबसे ज्यादा 23.35 करोड़ रुपये किंग्स इलेवन के पास हैं। 23.1 करोड़ रुपये दिल्ली डेयरडेविल्स के पास ह। 750 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर कराया है।