आईसीआईसीआई बैंक को 3232 करोड़ पर एनपीए में भी हुआ इजाफा
मुंबईः निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का समग्र शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 14.14 प्रतिशत बढ़कर 3232.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2832.01 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 20097.76 करोड़ रुपए से 11.74 फीसदी बढ़कर 22456.32 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि, इस दौरान एकल आधार पर उसकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) में भी इजाफा हुआ है। सकल एन.पी.ए. 3.05 प्रतिशत से बढ़कर 3.68 प्रतिशत तथा शुद्ध एन.पी.ए. 0.99 फीसदी से बढ़कर 1.58 फीसदी पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि खुदरा ऋण देने में 25 फीसदी तथा बचत खातों में जमा राशि में 14 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गयी। बीमा कारोबार में प्रूडेंशल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का लाभ 382 करोड़ रुपए से बढ़कर 397 करोड़ रुपए तथा लोमबार्ड जेनरल इंश्योरेंस कंपनी का लाभ 72 करोड़ रुपए से 61 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।