स्पोर्ट्स

आकाश चोपड़ा ने बताया टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का फेवरिट

पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि कौन सी टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाला वर्ल्ड कप जीत सकती है

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने शनिवार को यहां कहा कि दो बार की चैंपियन भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। दिल्ली के इस पूर्व खिलाड़ी को लगता है कि अंबाती रायुडू ने चौथे क्रम पर टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए वह सब कुछ किया है जो कर सकते थे।

चोपड़ा ने यहां एक मॉल में आईसीसी विश्व कप ट्राफी टूर के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘हां, अभी विश्व कप में थोड़ा समय है लेकिन इस समय मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस खिताब को उठाएगी। उनके पास वह सब कुछ है जो ट्रॉफी जीतने के लिए चाहिए।’ भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘इस टीम में काफी कुछ है जो इसे दावेदार बनाता है।

टीम की गेंदबाजी शानदार है और कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। तो कई चीजें भारत के पक्ष में हैं और उम्मीद है कि इंग्लैंड की सरजमीं टीम के लिए अच्छी साबित होगी जैसा पिछली दो चैपियंस ट्रॉफी में हुआ। एक बार हम विजेता हुए और एक बार उपविजेता। उम्मीद है कि 2019 में ही हम ट्रॉफी उठायेंगे।’ विश्व कप का आगाज 30 मई को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच से होगा जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में करेगी।

33 साल के रायुडू के द्वारा चौथा स्थान पर अपना दावा लगभग पक्का करने पर चोपड़ा ने कहा, ‘हमने इस स्थान पर लगभग 12 बल्लेबाजों को आजमाया लेकिन लगता है कि रायुडू ने इस जगह को पक्का कर लिया है। मेरे विचार से वह इंग्लैंड में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।’ चोपड़ा ने कहा कि कप्तान विराट कोहली की आईपीएल के दौरान गेंदबाजों को विश्राम देने की मांग पर बीसीसीआई को विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘विराट ने पहले ही मांग की है कि आईपीएल के दौरान मुख्य गेंदबाजों को विश्राम दिया जाना चाहिये और बीसीसीआई को इस पर फैसला करना है। यह सिर्फ गेंदबाजों पर लागू नहीं होता, यह बल्लेबाजों पर भी लागू होता है। विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को अपने कार्य प्रबंधन पर ध्यान देना होगा।’

Related Articles

Back to top button