ज्ञान भंडार
आखिर क्यों होता है रेल के अंतिम डिब्बे पर X का निशान, वजह जानकर हैरान रह जाओगे

अगर आपने गौर किया हो तो हर ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक निशान देखा होगा। यह निशान ‘x’ का है, लेकिन क्या आप जानते है कि यह निशान क्यों होता है और इसका मतलब क्या है? नियमानुसार यह निशान हर ट्रेन की आखरी बोगी पर होना अनिवार्य है।
लास्ट बोगी पर बना यह ‘X’ का निशान पीले रंग और सफेद का होता है। पुराने जमाने में रेलगाड़ियों में इस निशान की जगह अंतिम डिब्बे पर एक तेल का लैंप रख कर जलाया जाता था। समय बदलने के साथ तकनीक भी बदली और लैंप की जगह एक बिजली की लाइट ने ले ली।ट्रेन के आखिर में यह लाइट रह-रह कर चमकती है। जिसका मतलब रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों को संकेत देना है। इस निशान से ही उन्हें ये मालूम चल पाता है कि ट्रेन की सारी बोगिया गुजर चुकी हैं। कोहरे की स्थिति में ट्रेन के आखिर में लगी ब्लिंक करने वाली लाइट उन्हें यह संकेत देती है।
X निशान के अलावा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक बोर्ड भी लगा रहता है जिस पर LV लिखा होता है। दिखने में यह बोर्ड सफेद या काले रंग का होता है। इस बोर्ड का मतलब होता है ‘last vehicle’ यानी आखिरी डिब्बा।


