फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

‘आज की बीजेपी अटल-आडवाणी के जमाने की नहीं रही’: यशवंत सिन्हा

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर बागी तेवर दिखाते हुए बुधवार को दावा किया कि आज की बीजेपी वह बीजेपी नहीं रह गई है जो अटल बिहारी वाजपेयी एवं लाल कृष्ण आडवाणी के जमाने में थी. यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘आज जो बीजेपी है वह अटल जी एवं आडवाणी जी की बीजेपी नहीं है.’'आज की बीजेपी अटल-आडवाणी के जमाने की नहीं रही': यशवंत सिन्हा

उन्होंने कहा कि अटलजी एवं आडवाणी जी के काम करने का जो तरीका था, जो शैली थी, वह बिलकुल भिन्न थी. सिन्हा ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता जबलपुर से जाकर बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आडवाणी से पहले से समय लिए बिना मिल सकता था. लेकिन अब वह व्यवस्था बदल गई है.

उन्होंने ने बताया कि मैंने 13 माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था. वह समय हमें अब तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि समय नहीं मिला, तो मैंने तय किया है कि अब मैं सरकार में बैठे किसी भी व्यक्ति से बात नहीं करूंगा. बात होगी तो सार्वजनिक तौर पर होगी. बंद कमरे में नहीं होगी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने जिन मुद्दों का विरोध किया था, सरकार में आने के बाद उन्ही मुद्दों को स्वीकार कर रही है.

यशवंत सिन्हा ने बताया कि देश में किसानों की कोई पूछ नहीं हो रही है. मध्य प्रदेश में भी किसानों के हालात ठीक नहीं हैं. किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम दिलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शुरू भावांतर योजना एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फसल बीमा योजना को सिन्हा ने ‘झुनझुना’ करार दिया.

Related Articles

Back to top button