फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

आज खुले हैं सभी सरकारी बैंक, निपटा लें जरूरी काम

  • सर्कुलर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रानिक लेनदेन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे.

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन है 31 मार्च, जिसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी लेन-देन करने वाले सभी बैंकों की ब्रांच को रविवार के दिन भी खोलने का निर्देश जारी कर रखा है. RBI ने इस हफ्ते चालू वित्त वर्ष के आखिरी दिन रविवार सरकारी कारोबार से संबंधित सभी ब्रांच को खोलने का निर्देश दिया था. आपको बता दें कि इन दिनों में आम ग्राहकों के लिए बैंकों में कामकाज नहीं होगा, लेकिन बैंक ब्रांच में चेक जमा हो सकेंगे. साथ ही इस दिन ऑनलाइन बैंकिंग को भी खोला रखा जाएगा. रविवार को ऑनलाइन बैंकिंग में NEFT सेवाएं बंद रहती हैं. RBI ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों (गवर्नमेंट रिसवेबल) और भुगतान के लिये 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड एकाउंट कार्यालय खुले रखने के लिए कहा है. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए. RBI के मुताबिक, सरकारी लेनदेन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेनदेन के लिए 30 मार्च 2019 को रात 8 बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button