आज घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
मुंबई: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (HSC) का रिजल्ट (Maharashtra 12th Result 2021) आज यानी 3 अगस्त को शाम करीब 4 बजे घोषित किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2021 (Maharashtra 12th Result 2021) की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर msbshse.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। महाराष्ट्र में इस साल लगभग 14 लाख छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
रोल नंबर और सीट नंबर इस तरह जानें –
ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड ने स्टूडेंट्स को उनका रोल नंबर या सीट नंबर जानने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट, result.mh-ssc.ac.in पर पहले से एक्टिव कर दिया है। इस वेबसाइट पर विजिट करके स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और सीट नंबर जान सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी महाराष्ट्र 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए जरूरी रोल नंबर और सीट नंबर चेक करने के पेज पर पहुंच सकते हैं।
Maharashtra HSC Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- mahresult.nic.in पर जाएं।
- अब Maharashtra board HSC results 2021 पर क्लिक करें।
- अब छात्र अपना रोल नंबर और माता का नाम डालकर लॉगइन करें।
- लॉगइन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- छात्र रिजल्ट चेक कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट प्रिंट लेकर रख लें।