आज फाइनल के लिए मुक्के जड़ेंगी मेरीकॉम-लवलीना
पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम (48 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से रिंग में उतरेंगी. केडी जाधव हाल में चल रही चैंपियनशिप में भारत की चार मुक्केबाजों ने पदक दौर में प्रवेश कर लिया है. अपने छठे स्वर्ण और चैंपियनशिप में सातवें पदक की कोशिश में जुटीं मेरीकॉम सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि के खिलाफ उतरेंगी. वह 24 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी.
गुरुवार को पांच वजन वर्गों- 48, 54, 60, 69 और 81 किग्रा के सेमीफाइनल होंगे, जबकि बाकी पांच अन्य के अंतिम चार के मुकाबले शुक्रवार को कराए जाएंगे. 35 साल की मेरीकॉम ने आईजी स्टेडियम में अभ्यास के बाद कहा, ‘मैं आत्मविश्वास से भरी हूं. मैंने अपने कोचों के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रणनीति बनाई है.’