आज से मंगल कुछ राशियों को करेंगे खुश तो कुछ को रखेंगे कंगाल, जानें अपना भी हाल
मंगल दिनांक 11 जुलाई की मध्य रात्रि 04:36 पर पश्चिम दिशा की ओर अस्त होंगे, जो 23 अक्टूबर को सुबह 06:36 मिनट पर पूर्व में उदय होंगे। इनके अस्त होने से भारतीय व्यापार, मानसून की पैदावार और हीरे जवाहरात और धातुओं के व्यापार पर गहरा असर पड़ेगा।
अस्त होने के मध्य भी मंगल 08 अगस्त की मध्य रात्रि के पश्चात् 04:46 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पर ये 25 सितंबर की सुबह 06:31 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद मंगल कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां 10 नवंबर की दोपहर 02:23 मिनट तक रहेंगे।
कोई भी ग्रह जब वह अस्त हो जाता है, तो तेजहीन रहता है, अर्थात् उसका नेचुरल पावर उस मात्रा में नहीं रहता, जिसके लिए वह जाना जाता है। मेदिनी ज्योतिष के अनुसार मंगल का अस्त होना भारतवर्ष के लिए कुछ मामलों में बेहतर सिद्ध होगा, जैसे स्वतंत्र भारत की कुंडली का मारकेश मंगल है तो मारकेश का अस्त होना देश के लिए शुभ साबित होगा।
मेष
मंगल के अस्त होने पर आपको कार्यों में थोड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आप अत्यधिक थकान महसूस करेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आज का काम कल पर टालने से बचें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। सेहत पर विशेष ध्यान दें।
वृष
मंगल के अस्त होते ही इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलना प्रारंभ हो जाएगी। रुके हुए कार्य बनने लगेंगे और आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे।
मिथुन
मंगल के अस्त होने का इस राशि को अपनी वाणी पर अत्यधिक नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बनते काम बिगड़ जाएंगे। इस दौरान इस राशि के लोग महंगी वस्तु खरीद या बेच सकते हैं। नेत्र विकार से बचें।
कर्क
मंगल अस्त होने के बाद कर्क राशि के जातकों को अत्यधिक सतर्क रहना होगा। उन्हें अपनी रणनीतियों को पूरी तरह से गुप्त रखना होगा। साथ ही कार्य के प्रति तन-मन और धन से समर्पित रहना होगा। यदि ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी सफलता मिलेगी।
सिंह
मंगल के अस्त होते ही लंबे से चले आ रहे झगड़े या विवाद का निबटारा होगा। इस दौरान आपको यात्रा-देशाटन का पूरा फल मिलेगा, लेकिन अपने माता-पिता की सेहत को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहें।
कन्या
मंगल अस्त होने पर कन्या राशि के जातकों की आय में थोड़ी सी कमी आ सकती है। हालांकि अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे। साथ ही संतान संबंधी दायित्वों की पूर्ति भी होगी।
तुला
मंगल अस्त होते ही तुला राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। इस राशि के लोगों के स्थान परिवर्तन का योग भी बनेगा। साथ ही पद और गरिमा की वृद्धि होगी।
वृश्चिक
मंगल अस्त होने के बाद जब वृश्चिक राशि के जातकों के कार्य में विलंब होने लगेगा तो उनका मन बेचैन हो उठेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को मन बेचैन रहेगा, लेकिन संयम बनाए रखें। किसी बड़ी कामयाबी का शुभ अवसर भी आपको प्राप्त होगा।
धनु
काफी दिनों से चली आ रही परेशानियां मंगल के अस्त होते ही बिल्कुल कम हो जाएगी। इस राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा और योजनाएं समय से पूरी होंगी।
मकर
मंगल अस्त होने के बाद मकर राशि के जातकों की शादी-विवाह संबंधी वार्ता सफल होगी। हालांकि इस अवधि में किसी के साथ साझा व्यापार करने से परहेज करें।
कुंभ
मंगल के अस्त होने के बाद कुंभ राशि के लोगों को फूंक-फूंक कर कदम उठाने की जरूरत है। इस राशि के लोग प्रयास करें कि वे किसी ऋण, रोग और शत्रुओं के शिकंजे में न आने पाएं, नहीं तो भविष्य में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही परिवार के बड़ों से मधुर संबंध बनाकर रखें।
मीन
मंगल के अस्त होने से मीन राशि के जातकों के कार्यों में शिथिलता आएगी। आलस्य बढ़ेगा लेकिन कालांतर में सूर्य के आने से परिस्थितियां अनुकूल बनेगी और अटके पड़े काम भी पूरे होने लगेंगे।