टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय
आठ लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली को वारंगल कोर्ट से लाया गया बीजापुर
बीजापु : दक्षिण छत्तीसगढ़ की बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल बताई जा रही तेलंगाना राज्य कमेटी की मेंबर सुजाता उर्फ़ नागाराम रुपा को बीजापुर जिला पुलिस तेलंगाना के वारंगल कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
सुजाता का पति आज़ाद है जो कि तेलंगाना स्टेट कमेटी का मेंबर है और गंभीर प्रकरणों का मास्टर माईंड माना जाता है। सुजाता उर्फ़ नागाराम रुपा वारंगल से कुछ ही दिनों में छूटने वाली थी। आँध्र पुलिस की ओर से यह सुचना दी गई थी कि, यदि सुजाता के विरुद्ध प्रकरण लंबित हों तो उसे वारंगल कोर्ट से प्रोडक्शन पर छत्तीसगढ़ पुलिस ले सकती है। बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले में कई मामलों में सुजाता नामज़द है और उसकी गिरफ्तारी पर आठ लाख का ईनाम भी घोषित था।