National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

आडवाणी की यात्रा में बम लगाने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

 teचेन्नई (एजेंसी), भाजपा के वरीष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सभा में साल 2011 में पाइप बम मामले, भाजपा -संघ के नेताओं की हत्या के महत्वपूर्ण संदिग्ध ‘पुलिस फखरूद्दीन` को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी के रामानुजम ने बताया कि उसे तमिलनाडु पुलिस की विशेष जांच संभाग ने गिरफ्तार किया। वह पिछले साल बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के बाहर हुए बम विस्फोट सहित अन्य मामलों में भी शामिल था।
पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर पुथूर में एक घर में मुठभेड़ चल रही है। इन लोगों पर कई मामलों में शामिल होने का संदेह है। घटना के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि वह सूचना का इंतजार कर रहे हैं।
सीबी-सीआईडी पुलिस की एसआईडी भाजपा की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी आडिटर रमेश और हिंदू मुन्नानी नेता वेल्लैयप्पन की हत्या की जांच कर रही है।
चार संदिग्ध हैं- ‘पुलिस` फखरुद्ददीन, बिलाल मलिक, पन्ना इस्माइल और अबु बाकर सिद्दीक भी मदुरै जिले में तिरूमंगलम के निकट भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के यात्रा के मार्ग में पाइप बम रखने के मामले में वांछित हैं। मुख्यमंत्री जयललिता ने सलेम और वेल्लूर में हाल में क्रमश रमेश और वेल्लैयप्पन की हत्या में शामिल अपराधियों को पकडने के लिए एसआईडी का गठन करने का आदेश दिया था।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button