राष्ट्रीय

आतंकवाद के मामलों में भी ऐसी प्रतिबद्धता दिखाएं : दिग्विजय

digvijay1नई दिल्ली| याकूब को महाराष्ट्र के नागपुर केंद्रीय कारागार में गुरुवार सुबह 6.35 बजे फांसी दे दी गई. इसके बाद ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार को आतंकवाद से संबंधित सभी मामलों में ऐसी ही प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए, जैसी मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के लिए दोषी याकूब मेमन के मामले में दिखाई गई है. याकूब को फांसी दिए जाने के बाद दिग्विजय ने ट्वीट किया, मैं आशा करता हूं कि सरकार और न्यायपालिका आतंकवाद से संबंधित सभी मामलों में दोषी की जाति और धर्म से ऊपर उठकर ऐसी ही प्रतिबद्धता दिखाएगी. उन्‍होंने कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए एक सबक है. हमें उस धार्मिक कट्टरवाद से दूर रहना चाहिए जो हमें आतंक की ओर ले जाता है. धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक बनें. उन्‍होंने कहा कि हमें सबसे पहले भारतीय बनना होगा. नफरत और हिंसा छोड़, गांधीवादी बनें. प्‍यार और करुणा को अपनाकर अहिंसा की विचारधारा का अभ्यास करें.

Related Articles

Back to top button