अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

आतंकवाद फैलाने वाले देशों को घेरा जाए: मोदी

pm modiबर्लिन : जर्मनी दौरे के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आतंक फैलाने वाले देशों और सरकारों को घेरकर अलग-थलग कर दिया जाना चाहिए। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ साझा वक्तव्य में मोदी ने आतंकवाद से लेकर जलवायु परिवर्तन तक के मसले पर दुनिया को दोहरा रवैया खत्म करने की नसीहत दी। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के मसले पर सभी देश परमाणु हथियारों जैसी गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा, एक समय भारत में आतंकवाद को तमाम देश कानून-व्यवस्था की समस्या बताते थे। अब यह संकट पूरे विश्व की चुनौती है। मोदी ने सवाल उठाया कि दुनिया अभी तक आतंकवाद की परिभाषा तय नहीं कर पाई है। लिहाजा संयुक्त राष्ट्र के 70वें स्थापना वर्ष के मौके पर दुनिया को कंप्रिहेंसिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म पर मुहर लगाकर आतंकवाद पर एक सुर में कठोरता से प्रहार किया जाए।

Related Articles

Back to top button