राष्ट्रीय
आतंकियों ने किया सेना के गश्त दल पर हमला, गोलीबारी
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सेना के गश्त दल पर हमला कर दिया है। आतंकियों द्वारा वाहनों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने पर सेना ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमले के तुरंत बाद बिजबेहरा शहर को चारों तरफ से घेर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मैच को लेकर खुफिया एजेंसियों ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि इस दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मैच के दौरान श्रीनगर के नौहट्टा, नूरबाग और ईदगाह इलाके में हमला होने की आशंका जताई जा रही है।