उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

आतंकियों ने तीन को मार लूटा था लखनऊ का एटीएम

bank-lootलखनऊ : तेलंगाना में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए सिमी के आतंकियों असलम और एजाजुद्दीन के तार लखनऊ के बाबूगंज स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बीते फरवरी माह में तीन लोगों की हत्या कर 51 लाख रुपए लूटने की घटना से भी जुड़े हैं। तेलंगाना पुलिस की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है। वहां के डीजीपी द्वारा रविवार को जारी किए प्रेस नोट में इसका जिक्र किया गया है। इसमें लिखा है कि बिजनौर से भागे इन आतंकियों ने तेलंगाना के कई जिलों में बैंक डकैती करने के अलावा लखनऊ में एचडीएफसी बैंक का भी रुपया 27 फरवरी को लूटा था। हालांकि यह नया खुलासा होने पर यूपी के डीजीपी एके जैन ने रविवार को यहां कहा कि तेलंगाना के कई बड़े अफसरों और खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों से बात की गई है। वहां मारे गए दोनों आतंकियों के लखनऊ की घटना में शामिल होने के ठोस तथ्य वहां से नहीं मिले हैं। लिहाजा एसपी क्राइम को तथ्यों की पूरी जानकारी पता करने के लिए तेलंगाना भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि ये दोनों आतंकी मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से वर्ष 2013 में भागे थे। उसके बाद इन लोगों ने बिजनौर में अपना ठिकाना बना लिया था। बिजनौर पुलिस ने इन आंतकियों के ठिकाने से कई बैंकों से लूटी गई रकम भी बरामद हुई थी। उस समय ये आतंकी भाग निकले थे। रविवार को तेलंगाना पुलिस ने जब इस तिहरे हत्याकाण्ड के खुलासे का दावा किया तो लखनऊ पुलिस हैरान रह गई। एसएसपी यशस्वी यादव ने रविवार रात बताया कि तेलंगाना पुलिस के दावे की पड़ताल की जा रही है। मारे गए आतंकी कई बैंकों में डकैती डाल चुके हैं। इस लूटपाट में इन आतंकियों की क्या भूमिका थी, इस बारे में पता करने के लिए टीम तेलंगाना भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button