अपराधफीचर्डराष्ट्रीय

आतंकियों ने कश्मीर बैंक में की लूट, सेना पर भी किये हमले

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बैंक को लूट लिया है। नकदी के साथ ही वे राइफलें भी ले भागे। उन्होंने सेना पर दो स्थानों पर हमले भी किए जिसमें दो की मौत हो गई तथा चार जख्मी हो गए। अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बैंक और हथियार लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा में फायरिंग हमला करते हुए करीब 1 लाख 72 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस दौरान आतंकियों ने बैंक के गार्ड से एक 12 बोर की राइफल भी लूटी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकियों ने सोमवार दोपहर अनंतनाग के श्रीगुफवारा इलाके में स्थित बैंक की शाखा पर हमला किया। हमले के दौरान नकाबपोश आतंकियों ने बैंक के कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाते हुए रुपए लूट लिए और फिर सुरक्षा में तैनात गार्ड से 12 बोर की राइफल लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बैंक के कर्मचारियों ने अनंतनाग पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक में हथियार और कैश लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यहां सेना और केरिपुब के अधिकारियों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि अनंतनाग के जिस बिजबेहड़ा इलाके में यह आतंकी वारदात हुई है, वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का गृह क्षेत्र है। दक्षिण कश्मीर का एक संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले बिजबेहड़ा में इससे पहले भी कई आतंकी वारदातें हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button