राष्ट्रीय

आतंकी अब्दुल रहमान का खुलासा, झारखंड में भी फैल चुका है अलकायदा का नेटवर्क

Jharkhand-polie-hqरांची. झारखंड उत्तर प्रदेश के संभल और उड़ीसा के कटक से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के दो आतंकियों के खुलासे ने झारखंड पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. कटक से गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में बताया है कि अलकायदा ने झारखंड में भी अपना नेटवर्क फैला रखा है.

उसके खुलासे के बाद झारखंड पुलिस के आलाधिकारी, खूफिया विभाग के अधिकारी और तीन राज्यों की पुलिस राज्य में आतंकी संगठन के नेटवर्क की तलाश में खाक छान रहे हैं.

वहीं दिल्ली में गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों से पूछताछ के सिलसिले में झारखंड एटीएस के एसपी भी राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो चुके हैं. राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों के अलावा उत्तरप्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस और उड़ीसा पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

अब्दुल रहमान ने अभी तक बताया है कि अलकायदा के नेटवर्क को फैलाने के वो झारखंड के कई शहरों का दौरा कर चुका है. यहां से कई बच्चों को अपने मदरसे में भर्ती करने के लिए ले गया है.

पुलिस अब उन बच्चों के परिजनों से भी संपर्क रही जिनके घर के बच्चों को वो अपने मदरसे कटक ले गया था. फिलहाल देखना है कि पुलिस आतंक के इस नेटवर्क कितनी जल्दी तोड़ पाती है.

 

Related Articles

Back to top button