National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

आदमपुर में स्वर्ण भण्डार वाले मन्दिर में चोरों ने खुदाई की

goफतेहपुर (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के आदमपुर गांव में जिस मन्दिर में सोने का भण्डार होने का दावा कानपुर के एक सन्त ने किया था वहां कल रात पुलिस के पहरे के बावजूद चोरों ने पुजारी को तमंचे की नोक से आतंकित करके जमीन की खुदाई की और चबूतरे को तहस नहस कर दिया । सूत्रों के अनुसार यहां से 25 किलोमीटर दूर गंगा किनारे मलवांक्षेत्र के आदमपुर गांव में 16वीं शताब्दी में रींवा के राजा रघुराज सिंह ने शिव मन्दिर बनवाया था। वहीं पर राजा की सौ बीघे जमीन थी जिसे उन्होंने एक ब्रहामण को दान में दे दिया था। इस मन्दिर के आसपास इतनी चहल पहल पहले कभी नहीं रही जितनी सन्त की घोषणा के बाद शुरु हो गयी । जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश मांगे थे परन्तु शासन की ओर से अभी कोई उत्तर नहीं मिला। मन्दिर में सोने का 2500 कुंतल भण्डार होने के दावे पर पुलिस प्रशासन ने स्थानीय रूप से पुलिस सुरक्षा की बात कही थी लेकिन वहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की । यही वजह थी कि कल रात चोरों ने चबूतरे को तहस नहस कर दिया और पुजारी को तमंचे की नोक पर धमका कर बंधक बनाकर वहां खुदाई की ।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button