‘आपकी आवाज’ में अफसरों के सामने लोगों ने उठाई समस्याएं
सीवरेज कनेक्टिविटी की मांग को लेकर स्थानीय पार्षद और निगम प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समस्या जस की तस है। शहर से सटे रुल्दुभट्ठा वार्ड के लोग एंबुलेंस रोड की सुविधा न मिलने से परेशानी झेल रहे हैं। इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। वार्ड में कई बार तेंदुआ भी देखा गया। स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोगों को अंधेरे में जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ती है।
पब्लिक टायलेट की खस्ताहाल स्थिति, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने, गंदगी और बदहाल रास्तों के कारण लोग परेशान हैं। कार्यक्रम में एमसी की भवन एवं मार्ग शाखा के सहायक अभियंता राजेश ठाकुर, नोडल आफिसर रजनीश बराड़, वार्ड सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, सैहब प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, देवी सिंह और गुरुदेव नेगी मौजूद रहे।
हाउस में जोर शोर से उठाई है वार्ड की समस्याएं
नगर निगम हाउस में हर बार वार्ड के लोगों की समस्याएं जोर शोर से उठाती हूं। बहुत सी समस्याएं हल भी हो चुकी हैं। मिनी कुफ्टाधार में सीवरेज कनेक्टिविटी का मुद्दा हाउस में भी उठाया है और निजी तौर पर निगम आयुक्त से भी बात की है। नगर निगम की ओर से वार्ड के लिए न तो सेक्टरी दिया गया है और न ही वार्ड आफिस है इसलिए वार्ड सभा का गठन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्याओं को हल करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। इसे लेकर कई बार हाउस में मुद्दे भी उठाए हैं। कहा कि लोगों की ताजा समस्याओं को भी जल्द हल करवाया जाएगा। इसके लिए एमसी के अधिकारियों से बात कर पुख्ता कदम उठाएंगे।-सरोज ठाकुर पार्षद, रुल्दुभट्ठा वार्ड
मिनी कुफ्टाधार में सीवरेज कनेक्टिविटी तक नहीं
सीवरेज कनेक्टिविटी न होने के कारण लोग परेशान हैं। कई बार नगर निगम से लिखित में सीवरेज कनेक्टिविटी देने के लिए आग्रह किया है बावजूद इसके समस्या जस की तस है।- मनोज भारद्वाज, मिनी कुफ्टाधार
कमिश्नर सुलझाएं समस्या
मिनी कुफ्टाधार में सीवरेज कनेक्टिविटी नहीं है जिसकी वजह से एक हजार से अधिक लोग दिक्कत झेल रहे हैं। एमसी कमिश्नर मध्यस्थता कर समस्या सुलझानी चाहिए।-तरबीज सिंह, मिनी कुफ्टाधार
क्वार्टरों की हालत खस्ता
एमसी क्वार्टरों की हालत खराब है। सालों से मरम्मत नहीं हुई। छत से पानी टपकता है। 20 साल पहले रंग हुआ था। दीवारें खराब हो गई हैं और ढहने के कगार पर हैं।- बलवीर मट्टू, पांच घर की लाइन
विकास चुनिंदा लोगों तक
वार्ड कमेटी गठित न होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वार्ड में विकास कार्य चुनिंदा लोगों तक ही सीमित हैं, आम लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।- निपुण राठौर, लोअर शांकली
रोज नहीं उठता कूड़ा
डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन वाले हर तीसरे दिन छुट्टी रहते हैं। कूड़ा नाले में इक्टठा हो गया है। सड़कें और रास्ते टूटे हुए हैं। पब्लिक टैप सालों से बंद पड़ा है।- राबिया, शांकली
एंबुलेंस रोड नहीं
एंबुलेंस रोड न होने की वजह से लोगों को बहुत दिक्कत झेलनी पड़ रही है। एवर सन्नी से रुल्दुभट्ठा और राम पार्वती निवास से शांकली तक जनहित में तुरंत एंबुलेंस रोड तैयार की जानी चाहिए।- अजय पराशर, शांकली
क्या कहना है अधिकारी का
वार्ड में सड़कों की रिपेयर का एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है। एमसी क्वार्टर की मरम्मत तुरंत शुरू करवा दी जाएगी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड में शौचालय बनाए जाएंगे। लोगों द्वारा उठाई मांगें प्राथमिकता आधार पर हल होंगी।- राजेश ठाकुर, सहायक अभियंता