अद्धयात्म
आपके किस हाथ में होती है खुजली ? अमीर बनने से जुड़ा है राज

आपने अक्सर सुना होगा कि हाथों में खुजली का मतलब पैसे का आना है। शरीर में कहीं पर भी खुजली होने पर लोग कहते हैं कि धन लाभ होने वाला है। क्या कहीं पर भी खुजली होने पर धन लाभ होता है। हस्तरेखा विज्ञान की मानें तो शरीर पर कहीं पर खुजली होने का मतलब पैसा आना नहीं होता। इसमें भी शुभ और अशुभ होता है। जानें कब होता है धन लाभ.

हथेली में खुजली होने को लोग धन लाभ से जोड़ते हैं। बल्कि अगर किसी के सीधे हाथ में खुजली होने से ही मतलब होता है कि व्यक्ति के पास पैसे आने वाले हैं।
अगर कोई व्यक्ति सपने में सीने को खुजलाता हुआ देखें तो उसे विरासत में संपति मिलती है।
अगर कोई अपने सपने में आंखों को खुजलाता हुआ देखें तो उसे किसी न किसी काम में धन का लाभ होता है।
बैंक में पैसे जमा करवाने जाते समय बीच में अगर कोई गाय आ जाएं तो कहीं न कहीं से पैसा आएगा।
बैंक में पैसे जमा करवाने जाते समय बीच में अगर कोई गाय आ जाएं तो कहीं न कहीं से पैसा आएगा।