जीवनशैली

आपके जीवन की सभी परेशानियों को हल सिर्फ एक रुमाल कर सकता है

img_20161216025554जेब में रुमाल तो सभी रखते ही हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी जेब में रखा रुमाल आपके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है।

यदि नहीं तो आइए जानते हैं जेब में रुमाल रखने से कैसे होती हैं आपके जीवन की समस्याएं कम।
1- यदि आप नहीं चाहते कि आपके जीवन पर कभी नकारात्मकता का प्रभाव पडे़, तो आप प्रत्येक दिन सिर्फ साफ और धुला हुआ रुमाल ही रखें। इससे आपके जीवन पर नकारात्मकता का प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा आपके सभी कार्य सफल होंगे।
2- यदि आप पढ़ने या लिखने का कार्य करते हैं या फिर कोई ऐसा कार्य करते हैं, जिसमें मस्तिष्क का ज्यादा उपयोग होता है, तो आप यह ध्यान रखें कि आपके रुमाल में किसी पेन या पेन्सिल से लिखा कोई हुआ कुछ न हो या कोई निशान न बना हुआ हो, क्योंकि इससे आपकी एकाग्रता में कमीं आ जाती है।
3- यदि आप व्यवसाय करते हैं और उसमें आपको हानि हो रही है, तो आप अपने पास में सदैव पीले रंग का रुमाल रखें, इससे आपके व्यवसाय में ग्रोथ होगी तथा वह आगे बढे़गा, इसके अलावा यदि कोई निसंतान है तो उसको भी अपने पास में पीले रंग का ही रुमाल रखना चाहिए।
4- यदि आप जीवन की किसी भी परेशानी से परेशान हैं, तो अपने पास में लाल रंग का रुमाल रखें और यह रुमाल रखने का दिन मंगलवार को ही चुने। मंगलवार के दिन आप व्रत कर अधिक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button