आपके फेस फीचर्स दिखें उभरे हुए बेहद खूबसूरत, इसके लिए बस लगाएं ब्रॉन्जर स्ट्रोक
ब्रॉन्जर को सही तरीके से लगाया जाए तो ये जादू की तरह काम करता है और चेहरे के फीचर्स को शानदार तरीके से उभारता है। चीकबोन्स के साथ ही ब्रॉन्जर अपनी नाक के दोनों तरफ, ललाट, जॉ लाइन, कॉलर बोन पर भी एप्लाई कर सकती हैं। लीन लुक के लिए गर्दन पर भी ब्रॉन्जर के कुछ स्ट्रोक एप्लाई कर सकती हैं।
हाईलाइट योर फीचर्स
मेकअप तब ही कला का रूप लेता है जब आप अपने चेहरे की खूबियों को इस माध्यम से उभार पाएं और एक अच्छे मेकअप में ब्रॉन्जर का स्थान बहुत अहम है। ये आपके फीचर्स की खूबियों को इस तरह से हाईलाइट कर सामने ले आता है कि दूसरे चकित रह जाएं। एेसे करें ब्रॉन्जर से ये कमाल।
सही शेड चुनें
ब्रॉन्जर का वही शेड अपने लिए चुनें जो आपकी स्किन के रंग के करीब हो। गोरी रंगत वाली लड़कियां सेंडी टोन, वार्म स्किन टोन और कैरेमेलाइज्ड शेड्स चुनें। वहीं डस्की कॉम्पलेक्शन वाली युवतियों के लिए चॉकलेटी शेड्स मुफीद रहेंगे। क्लियर और फ्लॉलैस स्किन वाली लड़कियां क्रीम बेस्ड ब्रॉन्जर ऑप्ट करें। जिन युवतियों की ऑइली स्किन है वे मैट फिनिश वाले पाउडर फॉर्म वाले ब्रॉन्जर इस्तेमाल कर सकती हैं।
ठीक से एप्लाई करें
जब भी मेकअप करें तो ये बात जरूर ध्यान में रखें कि हॉरिजोन्टल स्ट्रोक्स की बजाय अपवॉर्ड स्ट्रोक्स में मेकअप करें। ब्रॉन्जर लगाते समय भी एेसा ही करें। मैट ब्रॉन्जर को होंठों के कॉर्नर से स्वीप करते हुए अपवॉर्ड स्ट्रोक यूज करते हुए ऊपर की ओर अच्छे से ब्लेंड करते हुए लगाएं। सही मेकअप के लिए अच्छी तरह से ब्लेंडिंग भी बहुत जरूरी है। अगर ये ठीक से ब्लेंड नहीं होता है तो बहुत भद्दा नजर आएगा।
मेकअप वही जो आप पर फबे
ब्रॉन्जर को सही तरीके से लगाया जाए तो ये जादू की तरह काम करता है और चेहरे के फीचर्स को शानदार तरीके से उभारता है। चीकबोन्स के साथ ही ब्रॉन्जर अपनी नाक के दोनों तरफ, ललाट, जॉ लाइन, कॉलर बोन पर भी एप्लाई कर सकती हैं। लीन लुक के लिए गर्दन पर भी ब्रॉन्जर के कुछ स्ट्रोक एप्लाई कर सकती हैं।
डैब शिमर
अगर आपकी स्किन क्लियर और फ्लॉलैस है तो मेकअप को शानदार बनाने के लिए चेहरे पर शिमर लगाया जा सकता है। गालों से शुरुआत करते हुए लाइट शिमर एप्लाई करें। ये मेकअप को एक सॉफ्ट लुक देगा। लेकिन अगर स्किन ऑइली है तो शिमर ना लगाएं, एक्ने या दूसरी स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। अगर आप अपने चेहरे का एक हिस्सा हाईलाइट करती हैं तो मेकअप कम ही लगाएं। चीक्स को हाईलाइट करने के लिए ब्लश भी एप्लाई कर सकती हैं। ये आपकी हायर चीकबोन्स को अच्छा एपिरियन्स देगा और फेस को मिलेगा लीनर लुक।
दिन और रात के लिए डिफरेंट मेकअप
दिन और रात के अलग-अलग अवसरों के हिसाब से मेकअप भी डिफरेंट ही होंगे। दिन में मेकअप के लिए न्यूड टोन अच्छे रहते हैं। एेसे में मैट फिनिश और लैस शिमर मेकअप एप्लाई करें और अगर रात में आपको पार्टी के लिए जाना है तो शिमरी टोन्स लगाएं। ये आपके लुक्स में शाइनिंग एड करेंगे।