जीवनशैली

आपको भी याद होंगे स्कूल में अपनी टीचर के ये फेवरेट डॉयलॉग्स

स्कूल लाइफ के वो दिन- स्कूल सबकी ज़िदंगी में यूं तो एक ऐसी जगह हुआ करती थी जहां जाते वक्त सभी बच्चे ना जाने की ज़िद करते हैं लेकिन जब स्कूल लाइफ खत्म होती है तो सबसे ज़्यादा हम मिस भी उसे ही करते हैं। स्कूल लाइफ यानी की हमारा एक बेस्ट फ्रेंड जो हमारा बेंच पार्टनर भी हुआ करता था, कुछ खास दोस्तों की एक टोली जिसके साथ मिलकर हम दिन भर ऊधम मचाया करते थे, लंच होने से पहले ही खाना खाने की जल्दी, एक फेवरेट टीचर और एक ऐसी टीचर जिनका क्लास हमे बिल्कुल पसंद नहीं आया करता था।आपको भी याद होंगे स्कूल में अपनी टीचर के ये फेवरेट डॉयलॉग्स

वैसे टीचर्स की अगर बात की जाएं को कुछ ऐसी बातें हैं या यूं कहा जाएं कि कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जिन्हे लगभग सभी टीचर्स बोलते हैं। आपके लिए आज हम लेकर आए हैं वो ही टीचर के फेवरेट डॉयलॉग्स जिन्हे पढ़कर, आप एक बार फिर भी अपने क्लासरूम में पहुंच जाएंगे।

1- ”’क्या बात है बड़ी हंसी आ रही है, नहीं… नहीं मुझे भी बता दीजिए क्या बात है मै भी हंस लेती हूं थोड़ा”

2- ”कल खाना खाना भूल गए थे तुम, नहाना भूल गए थे, खेलना भूल गए थे….नहीं ना ….तो फिर होमवर्क करना कैसे भूल गए? ”

3- ”इट्स लुकिंग लाइक फिश मार्केट….मछली बाज़ार बना रखा है क्लास को”

4- ”एक काम कीजिए, आप लोग पहले बातें कर लीजिए…नहीं…आई एम वेटिंग…जब आपकी बातें खत्म हो जाएं तो बता दीजिए मै पढ़ाना स्टार्ट कर दूंगी। ”

5- ”ये इंग्लिश की क्लास है सो टॉक इन इंग्लिश ओनली”

6- ”हिन्दी की कक्षा में हिन्दी भाषा में ही वार्तालाप करें, एक बार में क्यूं नहीं समझ आता तुम लोगों को”

7- ”अगर समझ में नहीं आया तो पूछो ना, बट डोन्ट बिहेव लाइक दिस”

ये तो हुए कुछ ऐसे टीचर के फेवरेट डॉयलॉग्स लेकिन उसके बाद कुछ ऐसी बातें भी होती थी जो टीचर्स यूं तो अपने फेवरेट स्टुडेंट की तारीफ करते हुए कहती थी लेकिन बाकी बच्चों के लिए ये बड़ी ही परेशानी वाली बात हुआ करती थी।

8- ”’जब मैने कल टेस्ट के लिए बोला था, तो सिर्फ इस एक बच्चे को ही क्यूं याद रहा, आप लोग नहीं याद दिला सकते थे मुझे”

9- ”आप सभी को मैने सेम चीज़ पढ़ाई थी, फिर सिर्फ इसे ही क्यूं याद रहा, इसको मैने अलग से तो नहीं पढ़ाया था”

मुझे यकीन है कि बचपन में अपने स्कूल डेज़ में आपने भी अक्सर अपनी टीचर्स से ये डायलॉग्स सुने होंगे और आज यहां इन बातों को पढ़कर आप भी एक बार फिर से अपने क्लासरूम में पहुंच गए होंगे।

Related Articles

Back to top button