हरिद्वार. उत्तराखंड हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जिसने 2013 की आपदा के दौरान अपनी दो बेटियों को लापता बताकर न केवल उत्तराखंड बल्कि मध्य प्रदेश सरकार से भी मुआवजे की सात लाख की धनराशि वसूल ली.
अब पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद इनका ये राज खुला है. पुलिस ने इस दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब आरोपी रामकृपाल खुद को बेकसूर बता रहा है.
आरोपी रामकृपाल का कहना है कि इसने बच्चे मिलने की सूचना एमपी पुलिस को दी थी, लेकिन एक लाख रुपए लेकर उन्होंने उसे चुप करा दिया. वहीं अब उसके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अगर ढाई महीने बाद उसकी लापता लड़कियां मिल गई थी तो एमपी सरकार से एक साल बाद मुआवजा क्यों लिया.
वहीं आरोपी की पत्नी विद्या का कहना है कि इसे इस बारे में उसे कुछ नहीं पता है और जो इसने किया है, वो गलत किया है.