व्यापार

आपू‎र्ति बढऩे से लासलगांव में प्याज की कीमत घटी

नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की आपू‎र्ति बढऩे के कारण इसकी कीमत पिछले सप्ताह के 30 से 35 रुपए किलो से घटकर 25 रुपए किलो पर आ गई। लासलगांव की कीमत पूरे देश में प्याज की कीमत के बारे में संकेतक की तरह काम करती है इसलिए व्यापारी इस बाजार पर अपनी पैनी नजर रखते हैं।

आपू‎र्ति बढऩे से लासलगांव में प्याज की कीमत घटी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले चार से पांच कारोबारी दिनों में प्याज की आमद मंडियों में बढ़ी है। लासलगांव की मंडी में हाल ही में 22,000 ‎‎क्विंटल प्याज की आवक हुई जो 22 नवम्बर को 8,000 ‎‎क्विंटल की आवक से कहीं अधिक है। प्याज के राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे अन्य उत्पादक राज्यों में आपू‎र्ति बढऩे के कारण भी लासलगांव में प्याज की कीमतों पर दवाब बढ़ गया। प्याज की नई खरीफ फसल बाजार में आने की तैयारी में है जहां इस फसल का कुल उत्पादन इस वर्ष कम रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button