नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफा देने के बाद के परिदृश्य पर उपराज्यपाल नजीब जंग आज (शनिवार) केंद्र को अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल गृह मंत्रालय के जरिए अंतिम फैसले के लिए इस बारे में अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय शासन लगाया जाए या लोकसभा के साथ चुनाव कराने के लिए विधानसभा को भंग किया जाए जैसी कि निवर्तमान मंत्रिमंडल ने सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक उपराज्यपाल सरकार के इस्तीफे और मंत्रिमंडल की सिफारिश के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजेंगे।