आप फोड़ न देना टीवी,क्यों की आ रही है सलमान की बीवी !
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आमतौर पर शादी के सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं, लेकिन यहाँ बिग बॉस के सीजन 12 में वीकेंड के वार के दौरान मंच पर कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर आप सभी दंग रह जाएंगे। मंच पर एक ऐसी एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री होगी, जो खुद को सलमान खान की बीवी बताएगी।वहीं उसके साथ 7 बच्चे भी आएंगे, जिनके बारे में वह एक्ट्रेस यहाँ भी दावा करेगी कि ये सभी बच्चे सलमान खान के हैं। ये सुनते ही दर्शकों के होश उड़ना तय है। ये एक्ट्रेस और नहीं, बल्कि टेलीविजन की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह है, जोकि बिग बॉस में कॉमेडी का तड़का लगाने और बढ़ने दोनों आ रही हैं। शो में वह सलमान की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अब तक तो बिग बॉस में केवल अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के प्यार के चर्चे थे,लेकिन इस बार घर में भारती सिंह की मौजूदगी ने शो का मजा कई गुना बढ़ा दिया। बिग बॉस शुरू होने से पहले से ही ऐसी चर्चा थी, कि भारती इस बार घर का हिस्सा होंगी। भारती को बिग बॉस की लॉचिंग के समय गोवा में भी देखा गया था। दर्शक भी इस बात से काफी उत्साहित थे कि भारती को घर में देखना काफी मजेदार होगा, बाद में ये सभी खबरें मात्र अफवाह निकलीं।