स्वास्थ्य

आप भी अपने घर पर ही ऐसे उगा सकते हैं अदरक …

नई दिल्ली : अदरक गुणों से भरपूर एक सब्जी है। इसे आप अपने घर पर भी बड़ी आसानी से उगा सकते हैं। इसे उगाने की सबसे खास बात तो यह है कि आप इसे किसी भी गमले में लगा सकते हैं।

जानें कैसे? लखनऊ बाल गृह की काजल को मिला पीएम मोदी से मिलने का मौका

इसके लिए आपको किसी बड़े से बगीचे की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। अगर आप नहीं जानते कि अदरक को गमले में कैसे उगाना है तो यह जानने में आज हम आपकी मदद करेंगे। बस, आपको हमारे बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

1. गमला :

सबसे पहले 14 इंच चौड़े और 12 इंच गहरे का एक गमला लें। अब उसके अंदर मिट्टी भर दें। मिट्टी में आप खाद को भी जरूर मिलाएं। 

2. अदरक की जड़ :

इसके बाद गमले में तीन टुकड़े अदरक के रख दें या फिर आप इसकी जड़ों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. स्थान :

गमले को आप किसी गर्म स्थान पर ही रखें। जहां धूप ज्यादा आती हो। ठंडे स्थान पर रखने से इसका विकास अच्छे से नहीं हो पाता। इस बात का भी खास ध्यान रखें।

4. पानी :

पौधे में पानी देते समय भी खास ध्यान रखें। आपको पानी बहुत कम मात्रा में देना है। लेकिन जब इसकी जड़े निकलने लग जाए तब आप पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं। वैसे सर्दियों के मौसम में अदरक के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती।

 

Related Articles

Back to top button