आप विधायकों को कनाडा एयरपोर्ट से बैरंग लौटाया गया
नई दिल्ली : कनाडा एयरपोर्ट से पंजाब के आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को बैरंग लौटा दिया गया है। रोपड़ के आप विधायक अमरजीत सिंह संधोआ और कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवा को कनाडा में घुसने नहीं दिया गया। इमिग्रेशन अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद विधायकों को ओटावा एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया। दिल्ली वापस लौटकर आये आप विधायक अमरजीत सिंह संधोआ ने बताया कि कनाडा की इमिग्रेशन एथॉरिटी के साथ कोई कम्युनिकेशन गैप हुआ है, उनका कहना था कि आपने वीज़ा बीवी बच्चों के साथ लिया था लेकिन आये आप लोग अकेले हैं और यहां आपकी पॉलीटिकल मीटिंग भी हैं, जिसकी आपने जानकारी नहीं दी है इसलिए हम आपको यहां आने की इजाज़त नहीं दे सकते, अभी आप जाइये पूरी जानकारी देकर आइए आपका स्वागत करेंगे।
कोटकपूरा से आप विधायक कुलतार सिंह संधवा ने बताया कि इमीग्रेशन वालों ने हम पर दबाव नहीं डाला भारत वापसी का, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक हम आश्वस्त नहीं होते की आपका दौरा निजी है या पॉलीटिकल तब तक हम आपको इजाज़त नहीं दे सकते, हम वहां मेरी बहन के यहां गए थे लेकिन क्योंकि हम विधायक हैं तो पॉलीटिकल प्रोग्राम भी बन गए थे लेकिन कुछ प्रोग्राम फाइनल नहीं थे। वैसे चर्चा है कि आप विधायक अमरजीत सिंह संधोआ पर एक महिला से छेड़छाड़ मारपीट का आरोप है, जिसमें रोपड़ की कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। इस बात की शिकायत किसी ने कनाडा अथॉरिटी को की जिसके बाद अथॉरिटी ने आपत्ति की और दोनों विधायक वापस दिल्ली आ गए, लेकिन आप विधायक संधोआ ने इस बात का खण्डन किया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं और मैं कोर्ट से इजाज़त लेकर कनाडा गया था। वहीँ शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन आप विधायकों ने देश का नाम खराब किया है पंजाब का नाम खराब किया है, एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को कनाडा ने अपनी धरती पर पैर नहीं रखने दिया और कहा कि ये गंदा आदमी है गुनाहगार आदमी है और ऐसे आदमी को अरविंद केजरीवाल सपोर्ट करते हैं अपनी पार्टी में रखते हैं इससे अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी का अंतर भी सामने आया है।