राज्य

आम आदमी पर मंहगाई की मार, अमूल दूध आज से 2 रुपये प्रति लीटर हुआ मंहगा

 

भोपाल। कोरोना संकट (Corona) काल में महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है. एक जुलाई यानी आज से अमूल दूध(amul milk) 2 रुपये प्रति लीटर महंगा (costlier by Rs 2 per liter) हो गया. अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी.

यानी एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दाम में मिलेगा. करीब डेढ़ साल के बाद है, जब अमूल की ओर से ये दाम बढ़ाए गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से लोगों के कामकाज पर काफी असर पड़ा है. इस बीच पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices continue to rise) हो रही है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में बिक रहा है.

इस बीच पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का असर दूध के रेट पर पड़ता दिख रहा है. लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच लगातार बाजार खुल रहे और बंद हो रहे हैं, ऐसे में लोगों के रोजगार पर जारी संकट के बीच बढ़ती महंगाई नया चिंता का विषय है.

Related Articles

Back to top button