राजनीति

आरएसएस के आरक्षण बयान पर घिरी बीजेपी, चुनावी माहौल में विपक्षी दलों ने उठाई उंगली

यूपी चुनाव से ठीक पहले आरक्षण के मुद्दे को लेकर आरएसएस ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से वो राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि आरक्षण खत्म होना चाहिए।

वैद्य ने कहा, ‘आरक्षण का विषय भारत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिहाज से अलग संदर्भ में रखा गया है। इसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। आरक्षण देने से अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है। आरक्षण के बजाय शिक्षा और समान अवसर का मौका देना चाहिए। भीम राव अंबेडकर ने भी कहा है कि किसी भी राष्ट्र में ऐसे आरक्षण का प्रावधान हमेशा नहीं रह सकता। इसे जल्द से जल्द से खत्म करके अवसर देना चाहिए। इससे समाज में भेद निर्माण हो रहा है।’

आपको बता दें बिहार चुनाव से पहले भी मोहन भागवत ने आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बयान का बचाव करते हुए कहा कि आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगाएगा।माना जा रहा है कि संघ का ये बयान एक बार फिर यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Related Articles

Back to top button