राष्ट्रीयलखनऊ

आरएसएस व बसपा कर रहे जनता को गुमराह़ः सपा

rajendra-chaudhariलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बसपा के बीच पक रही खिचड़ी अब सामने आ गई है। दोनों जनता को गुमराह करने की साजिशों में लगे हैं। संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की लखनऊ में हो रही बैठक में विवादास्पद मुद्दों को हवा देने का काम शुरू हुआ तो बसपा अध्यक्ष उनका साथ देने के लिए लखनऊ आ गई। दोनों को समाजवादी सरकार का विकास एजेण्डा नापसंद है। उनकी दिली मंशा यही है कि किसी भी तरह प्रदेश में अशांति का राज रहे और उन्हें अपने स्वार्थ साधने का मौका मिलता रहे। प्रवक्ता ने कहा कि अजीब विडंबना है कि संघ परिवार और इसकी राजनीतिक शाखा भाजपा तथा विश्व हिन्दू परिषद को चुनाव के वक्त अपने संकल्प याद नहीं आते हैं। मंदिर बनाने, समान नागरिक संहिता लगाने और धारा 370 हटाने की याद उन्हें सत्ता पाने के समय नहीं आती है। संघ उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का कोई मौका वह छोड़ने वाला नहीं है। लखनऊ में बैठक करने का औचित्य और क्या हो सकता है? बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि मायावती तो ऐसी अनोखी नेता हैं जो समाजवादी सरकार बनने के पहले दिन से ही प्रदेश में उसकी बर्खास्तगी और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है। उनकी यह तोता रटंत वाणी जब तब सुनने को मिल जाती है। असल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बसपा दोनों विकास विरोधी राजनीति करते हैं। उनकी रूचि सामाजिक सद्भाव में नहीं, सांप्रदायिकता फैलाने में है तो बसपा समाज में विघटन पैदा करती है।

Related Articles

Back to top button