राष्ट्रीय
आरक्षण आंदोलन के नेता विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अहमदाबाद। राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत आंदोलन से जुड़े अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर गांधीनगर में सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास कर रहे एक नेता निरव पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा एक अन्य घटना में वहां सेक्टर सात पुलिस ने पास की महिला नेता रेशमा पटेल समेत चार लोगों को एहतियाती तौर पर पकड़ लिया। पुलिस ने सचिवालय के गेट नंबर एक के पास अचानक पहुंच कर अपने शरीर पर केरोसिन डाल आत्मदाह का प्रयास करने वाले पास के पंचमहाल जिले के हालोल तालुका के संयोजक नीरव पटेल को पकड़ लिया। उन्होंने पूर्व में अपने संगठन के नेताओं की रिहाई तथा उनके खिलाफ चल रहे मामलों को वापस लेने की मांग करते हुए आत्मदाह की धमकी भी दी थी।
उधर एक अन्य घटना में सेक्टर सात पुलिस ने एक कार से ‘पास’ की महिला नेता रेशमा पटेल, निखिलेश सवाणी, भावेश गोंडलिया और राहुल पटेल को अरेस्ट किया। पुलिस इंस्पेक्टर के एम जोसेफ ने बताया कि चारों को एहतियात के तौर पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध की आशंका) के तहत अरेस्ट किया गया।