राष्ट्रीय

आरपीएफ की पिटाई से गुस्साए ड्राइवरों ने ट्रेनें रोकी, यात्री हुए परेशान

111111समस्तीपुर. बिहार दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के सहायक लोको ड्राइवर की आरपीएफ ने पिटाई कर दी. इसके विरोध में समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन चालकों ने घंटों तक परिचालन बाधित कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर डीआरएम सड़क मार्ग से दरभंगा के लिए रवाना हो गए. दिल्ली से वापस आई बिहार सम्पर्क क्रांति और  दरभंगा से दिल्ली के लिए खुलने वाली बिहार सम्पर्क करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही.

इसके अलावा हावड़ा से जयनगर धुरियान, कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस, रांची जयनगर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां तहां रूकी रहीं. ट्रेन चालकों के विरोध के कारण लंबी दूरी के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

समस्तीपुर स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से ट्रेनों के विलंब की सही जानकारी नही मिलने से नाराज यात्रियों ने समस्तीपुर में काफी देर तक हंगामा भी किया.

इधर रेलवे लोको पायलट यूनियन ने बताया कि नियम के अनुसार चालक को ब्रेक भान में ताला लगाकर रखना है लेकिन आरपीएफ ने इस बात पर ट्रेन के लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट से मारपीट कर दी.

इस तरह की घटना बार बार दुहराई जा रही है इसलिए डीआरएम से कड़ी करवाई की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button