राष्ट्रीय

आरबीआई ने जारी किया 200 का नोट, एक हफ्ते में लो एटीएम से

बीते कल से आरबीआई ने महात्मा गाँधी (न्यू) सीरीज के तहत 200 के नोट जारी कर दिए है। इस नोट में आरबीआई गवर्नर डॉ उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर है। आज हम आपको इस नए नोट में खास फीचर्स के बारे में बता रहे है जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि जैसे 500 के नए नोट में लाल किले और 2000 के नोट में मंगलयान को जगह मिली है। उसी तरह 200 के नोट में मध्यप्रदेश की शान, साँची के स्तूप को जगह मिली है। 200 का यह नोट देखने में अच्छा तो जरूर लगा होगा। वैसे ₹200 का यह नोट ब्राइट येलो कलर का है। और इसके साइज की बात की जाए तो यह नोट 66 मिमी X 166 मिमी के साइज में आएगा। इस नोट के फ्रंट भाग में हर नोट की तरह महात्मा गाँधी की तस्वीर बनी हुई है। साथ ही इसमें छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘भारत’, India’ और ‘200’ भी लिखा है।

इस नोट की खासियत है की इसकी नक़ल कर पाया आसान काम नहीं होगा और इसकी असली पहचान के लिए ध्यान रखे नोट के अगले भाग में दाईं ओर लिखा 200, नोट को झुकाने पर अपना रंग बदलता है। इसके सिक्योरिटी थ्रेड में भी ‘RBI’ और ‘भारत’ लिखा है। इसे आप जैसे ही झुकाएंगे वो हरे से नीले रंग का दिखने लगेगा। साथ ही नोट के के पिछले हिस्से में नोट का प्रिंटिंग ईयर, स्वच्छ भारत अभियान का लोगो, लैंग्वेज पैनल, साँची का स्तूप और देवनागरी में 200 लिखा हुआ है। इस नोट में नेत्रहीनों के लिए ख़ास फीचर दिया गया है जिसमे नेत्रहीनों को ध्यान में रखते हुए महात्मा गाँधी के पोर्ट्रेट और अशोक चिन्ह को खुरदुरा बनाया गया है। साथ ही एक H लेटर और चार लाइनों के बीच दो गोले भी उभार के साथ बनाए गए हैं। कहा जा रहा है की अभी ये नोट चुनिंदा आरबीआई शाखा और बैंकों में ही मिलेंगे। एटीएम मशीनों के द्वारा इन नोटों को निकालने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसमें एक हफ्ते का समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button