Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयदिल्ली

आरुषि मामला : तलवार दंपति ने हथियारों पर उठाए सवाल

aruगाजियाबाद (एजेंसी)। आरुषि-हेमराज दोहरी हत्या मामले में दंत चिकित्सक राजेश और नूपुर तलवार के वकीलों ने मंगलवार को अभियोजन पक्ष की हथियारों से संबंधित दलील पर सवाल उठाए। अपनी दलील में बचाव पक्ष के वकील सत्यकेतु सिंह ने कहा कि पांच हथियार – हथौड़ा  चाकू  खुकरी  गोल्फ स्टिक और आपरेशन की छुरी दो जांच एजेंसियों की जांच के दौरान सामने आए। मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने की है। उत्तर प्रदेश पुलिस की दोनों की हत्या में हथौड़ी और चाकू का प्रयोग होने की दलील को खारिज करते हुए सीबीआई ने पहली बार अक्टूबर 2००9 में कहा था कि हत्यारों ने हत्या करने के लिए गोल्फ स्टिक और आपरेशन में काम आने वाले चाकू का इस्तेमाल किया था। सीबीआई की स्थापना का विरोध करते हुए सत्यकेतु सिंह ने कहा कि तलवार की क्लीनिक में अक्टूबर 2००9 में जब पूरा का पूरा गोल्फ क्लब जांच अधिकारी रछपाल सिंह के हवाले कर दिया गया था और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) दिल्ली ने गोल्फ क्लब को सील कर दिया था। तब वर्ष 2०1० में सीबीआई ने कैसे दावा किया कि तलवार के ड्राइवर उमेश कुमार ने दो स्टिक संख्या 3 और 5 की पहचान की थी। क्या उन्होंने सीएफएसएल की सील के साथ छेड़खानी की थी? उमेश ने सीबीआई के दावे का खंडन किया कि जांच एजेंसी ने उसके सामने केवल दो स्टिक ही पेश किया था। उसने कहा कि उसे गोल्फ स्टिक के बारे में बहुत जानकारी नहीं है। सीबीआई से उसने सिर्फ इस बात पर सहमति जताई थी कि स्टिक की कुछ ज्यादा ही साफ-सफाई की गई है। बचाव पक्ष ने स्टिक की पहचान की वैधता पर भी सवाल उठाया। 3० अक्टूबर को भी बचाव की दलील जारी रहेगी।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button