ज्ञान भंडार
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने दी जान


मृतक किसान के पड़ोसी अमरीक सिंह, नाजम सिंह व हरदीप सिंह ने बताया कि शिंगारा सिंह के पास तीन एकड़ जमीन थी जो कर्ज कारण बिक चुकी है। अब सात एकड़ जमीन ठेके पर लेकर नरमे की फसल बीजी लेकिन कुदरती मार के कारण नरमे की फसल खराब हो चुकी है। उसके सिर पर पांच लाख रुपये का कर्ज था। परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे मां-बाप और दादी छोड़ गया है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता जगरूप सिंह, गुरमेल सिंह साहनेवाला, रेशम सिंह, कुलवंत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह व जरनैल सिंह ने जिला प्रशासन व प्रांतीय सरकार से मांग की कि मृतक का कर्ज माफ कर उसे आर्थिक सहायता दी जाए।