नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए मंगलवार का दिन बहुत अहम है। दो अलग-अलग मामलों में सलमान खान पर फैसला आना है। मंगलवार को जहां काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं हिट एंड रन केस में उनके लाइसेंस को लेकर फैसला आ सकता है। 16 साल पुराने आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान की किस्मत के फैसले में कितने दिन बाकी हैं, ये जोधपुर कोर्ट में होने वाली सुनवाई से तय हो जाएगा। इस मामले पर कोर्ट 25 फरवरी को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन सरकारी वकील की तरफ से पेश चार लंबित याचिकाओं के सामने आने के बाद फैसला 3 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था। सरकारी वकील ने चार अर्जियों में 24 गवाहों को कोर्ट बुलाने की इजाजत मांगी है। वहीं 2002 के हिट एंड रन केस में भी मंगलवार सलमान खान के लिए बड़ा दिन है। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने आवेदन दायर करके सलमान को ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। सलमान के वकील ने इसका विरोध किया था। इस केस में एक आरटीओ अफसर ने दावा किया था कि 28 सितंबर 2002 को बांद्रा में जब हादसा हुआ था तब सलमान के पास लाइसेंस नहीं था।