उत्तर प्रदेश

आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया हिन्दी पखवारा

लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजेज में हिन्दी पखवारे के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोंजन किया जा रहा है। हिंदी पखवारे का शुभारम्भ चेयरमैन श्री कृष्ण गोपाल सिंह, निदेशक सशक्त सिंह एवं डीन प्रो0 आर. के. जौहरी की उपस्थिति में किया गया। हिन्दी पखवारें के शुभारम्भ के स्वागत भाषण में विद्यालय के निदेशक सशक्त सिंह ने हिन्दी भाषा का इतिहास एवं उसके महत्व को बताते हुए कहा कि ‘‘हिन्दी हमारी राज भाषा (Working Language) है और हिंदी को वैधानिक राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने हेतु हम सबको निरन्तर हिन्दी में कार्य करते रहना होगा एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर विकास के लिए प्रयत्नशील रहना होगा।’’

हिन्दी पखवारे के प्रथम दिवस, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस पर हिन्दी भाषा पर निबंध प्रतियोगिता अयोजित की गई। जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अपने सुदृढ़ एवं सजग लेखनी का परिचय देते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हिन्दी पखवारे के तृतीय दिन पोस्टर प्रतियोगिता, चतुर्थ दिन भाषण प्रतियोगिता एवं पंचम दिन कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम पखवारे के अंतिम दिन घोषित किया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे सभी छात्र छात्राओं के अलावा डीन, प्रो0 आर0 के0 जौहरी, प्रिंसिपल प्रो0 दुर्गेश मणी त्रिपाठी, रजिस्ट्रार,एस0 के0 तिवारी फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेंट एवं एजुकेषन की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, पत्रकारिता विभाग में डा0 अल्का चौधरी, एच0 आर0 प्रमुख नेहा वर्मा के साथ ही स्तुति वर्मा, धनेश प्रताप सिंह, आंकाक्षा शुक्ला, तथा जिज्ञासा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button