आर्यकुल कॉलेज में ‘स्काउट गाइड प्रशिक्षण‘ का समापन
लखनऊ। बिजनौर-चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन लखनऊ में बी0टी0सी0 विद्यार्थियों के लिये आयोजित त्रिदिवसीय ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउटर ए.एल.टी. संतोष सिंह, डी0टी0सी0 स्काउटर सुरेन्द्र सिंह यादव, प्री. ए.एल.टी. स्काउटर रेनू कनौजिया एवं हेड, शारीरिक शिक्षा सुभाष तिवारी के माध्यम से सफलता पूर्वक कराया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन स्काउटर ए.एल.टी. श्री संतोष सिंह ने विद्यार्थियों को ताली (स्काउट ताली एवं राकेट ताली) बजाने सिखाने के साथ ही झंडा गीत और स्काउट प्रार्थना का अभ्यास कराया। डी0टी0सी0 स्काउटर सुरेन्द्र सिंह यादव ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के जन्मदाता और उनका जीवन चरित्र बताया तथा स्काउट के नियमों को भी लिखाया। शिविर के दूसरे दिन संतोष सिंह ने सर्वप्रथम झण्डारोहण और प्रार्थना कराया और विद्यार्थियों को गॉठ बॉंधना के साथ कैम्प में प्रयुक्त होने वाली उपयोगी पदार्थो के बारे मे बताया।
आज शिविर के तीसरे एवं अंतिम दिन विद्यार्थियों को अपनी टोली के अनुसार कैम्प बनाना जैसे (रानी दुर्गावती टोली, कान्हा टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, शिवाजी टोली एवं बाजीराव टोली) आदि नामों से कैम्प बनाना सिखाया गया। साथ ही आपात की स्थिति में बिना बर्तन के खाना बनाना भी विद्यार्थियों के बताया गया। अंत में छात्रों द्वारा बिना बर्तन के बनाये गये भोजन का विद्यालय के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी एवं बी0टी0सी0 विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने स्वाद लिया एवं सभी विद्यार्थियों को भविष्य में किसी भी अपात स्थिति के आने पर विद्यालय में सिखाये गये इस प्रशिक्षण का भरपूर उपयोग करने का निर्देश भी दिया। प्रशिक्षण मे सभी छात्र छात्राओं के अलावा, एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, शारीरिक शिक्षा के हेड सुभाष तिवारी, पत्रकारिता विभाग की डा0 अल्का चौधरी, के साथ ही, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डे एवं गीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।